माँ महिषासुरमर्दिनी ऐरवातेश्वर मंदिर, तमिलनाडु, भारत 🇮🇳
माँ महिषासुरमर्दिनी
ऐरवातेश्वर मंदिर, तमिलनाडु, भारत 🇮🇳
ऐरावतेश्वर मंदिर, द्रविड़ वास्तुकला का एक हिंदू मंदिर है जो दक्षिणी भारत के तमिलनाड़ु राज्य में कुंभकोणम के पास दारासुरम में स्थित है। 12वीं सदी में राजराजा चोल द्वितीय द्वारा निर्मित इस मंदिर को तंजावुर के बृहदीश्वर मंदिर तथा गांगेयकोंडा चोलापुरम के गांगेयकोंडाचोलीश्वरम मंदिर के साथ यूनेस्को द्वारा वैश्विक धरोहर स्थल घोषित किया गया है, इन मंदिरों को महान जीवंत चोल मंदिरों के रूप में जाना जाता है।🙏
Comments
Post a Comment