BMW.
कई बार हम अपने आसपास अलग अलग तरह की गाड़ियां देखते हैं. इन सबमें ज्यादातर वो लग्जरी गाड़ियां शामिल होती हैं जिनके नाम काफी अलग होते हैं. ऐसे में हम इन गाड़ियों के नाम न तो सही से उच्चारण कर पाते हैं और न ही उसके बारे में जानते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि आप इतने सालों से BMW का जो उच्चारण कर रहे हैं वो बिल्कुल गलत है. यानी की इस 3 शब्द वाले ब्रैंड को हम गलत बोलते आ रहे हैं.
लेकिन इसे सुनकर आप जरूर चौंक जाएंगे की आप ही नहीं बल्कि दुनिया के 95 प्रतिशत लोग इस जर्मन कार ब्रैंड का नाम गलत बोलते हैं. दरअसल इसका खुलासा सेलेक्ट कार लीजिंग की एक स्टडी में हुआ है. BMW जैसे की तीन शब्दों वाला एक ब्रैंड है.
ऐसे में लोग इसे, ‘बी एम डब ल्यू’ बोलते हैं. लेकिन ये गलत है और इस गाड़ी का सही उच्चारण, ‘बी एम वी’ है.
सर्वेक्षण यूके में 1,000 मोटर चालकों पर किया गया था और प्रत्येक को दस कार ब्रांडों के नामों का उच्चारण करने के लिए कहा गया था. एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं था जो सभी दस ब्रांडों के नाम का सही उच्चारण कर सके. अध्ययन से पता चलता है कि केवल छह प्रतिशत लोग ही ‘हुंडई’ का सही उच्चारण कर सकते हैं. नाम कहने का सही तरीका है ‘हुन-डे’. ‘पोर्श’ और ‘स्कोडा’ के नामों के उच्चारण में अन्य सामान्य गलतियां की गईं. ‘Skoda’ का सही उच्चारण जहां Schkoda है तो वहीं पोर्श का पोर्शा.
Volkswagen के लिए लोग शुरुआत के शब्दों से ही इस कार ब्रैंड का उच्चारण कर देते हैं लेकिन सही मायने में इसे हम फॉक्सवैगन के नाम से जानते हैं. लोगों के बीच जागरूकता की कमी के कारण कार ब्रांडों के नाम का गलत उपयोग होता है. सेलेक्ट कार लीजिंग के निदेशक मार्क टोंग्यू ने कहा, “डिजिटल युग में कार निर्माताओं के लिए सभी एक्सपोज़र के लिए, यह समझने में अभी भी एक अंतर है कि इन ब्रैंड्स का सही उच्चारण कैसे होता है.”
Comments
Post a Comment